बोकारो : चंद्रपुरा में मिला युवक शव, हत्या की आशंका
चंद्रपुरा के रेलवे कॉलोनी में सुनसान स्थल पर झाड़ियों के बीच रविवार देर रात अब्दुल मन्नान उर्फ बबलू (35 वर्ष) नामक युवक का शव बरामद किया गया। वह सुबह से ही अपने पिपराडीह स्थित आवास से निकला था और घर...

चंद्रपुरा के रेलवे कॉलोनी में सुनसान स्थल पर झाड़ियों के बीच रविवार देर रात अब्दुल मन्नान उर्फ बबलू (35 वर्ष) नामक युवक का शव बरामद किया गया। वह सुबह से ही अपने पिपराडीह स्थित आवास से निकला था और घर वापस नहीं आया था।
सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। उक्त युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। मृतक की पत्नी व भाई ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की बात कही है। मृतक के मुंह व नाक में जख्म व खून पाया गया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल से सोमवार की सुबह बरामद मोबाइल से कॉल रिकार्ड को भी पुलिस खंगालेगी। अब्दुल मन्नान डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल प्लांट में ठेका मजदूर था और पिपराडीह गांव में किराए के मकान में पिछले कई साल से रहता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं।
उसकी मौत से घर में मातम पसरा है। पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से पिपराडीह गांव में ईद का त्योहार भी फीका पड़ गया। मृतक मूल रूप से नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव का निवासी है। थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। मामला दर्ज कर पुलिस इसके तह तक जाने में जुटी है। बहुत जल्द ही इसका पर्दाफाश होगा।
