भोजपुरी परिवार का वनभोज सह वार्षिक मिलन समारोह 18 को
बोकारो में भोजपुरी परिवार की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जिला अध्यक्ष बीबीएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 18 जनवरी को बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में वनभोज सह वार्षिक मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया।...

बोकारो प्रतिनिधि। भोजपुरी परिवार की बैठक रविवार को सेक्टर 2 स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार में संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बीबीएल श्रीवास्तव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से भोजपुरी परिवार का वनभोज सह वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन 18 जनवरी (शनिवार) को सेक्टर 4 स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में करने का निर्णय लिया गया। समारोह में अतिथि में धनबाद के पूर्व सांसद पी एन सिंह, बीएसएल के कार्यकारी निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ,बोकारो विधायक श्वेता सिंह बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में उदय प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, संत कुमार सिंह, रामजी सिंह, अवध बिहारी सिंह, जय कुमार, अभिषेक सिंह, राजेश्वर सिंह, संतोष सिंह विधायक, देवेंद्र कुमार सिंह, लाखन सिंह, विनोद सिन्हा, सूबेदार सिंह, अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,अनिल कुमार श्रीवास्तव , संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार पांडे ,मुन्ना सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।