Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBhandariDah-Gomo Road to Connect Remote Villages Boost Connectivity

45 किमी लंबी भंडारीदह-गोमो सड़क मार्ग जल्द उतरेगा धरातल पर

झारखंड सरकार ने दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अपने कार्यकाल में अनुशंसित भंडारीदह-गोमो सड़क मार्ग का शिलान्यास किया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आराम से संचार की सुविधा मिलेगी और नौकरियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 7 Aug 2024 06:58 PM
share Share

भंडारीदह, प्रतिनिधि। दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अपने कार्यकाल में अनुशंसित भंडारीदह-गोमो सड़क मार्ग बनने की तमन्ना अब पूरी होने की उम्मीद है। इस सड़क मार्ग के बनने से भंडारीदह रेलवे फाटक से गोमो रेलवे स्टेशन की कन्टीविटी सुगम हो जायेगी। 40 मिनट में अब लोग भंडारीदह से गोमो की दूरी सफर कर सकेंगे। भंडारीदह से गोमो रेल मार्ग से जुड़ा हुआ था अब इस सड़क के निर्माण होने से सड़क और रेल मार्ग दोनों से भंडारीदह एवं आसपास के ग्रामीण जुड़ जायेंगे।

झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी ने कहा मेरे दिवंगत पति जगरनाथ महतो ने इस सड़क मार्ग निर्माण को लेकर अपने कार्यकाल में अनुशंसा की थी। इस सड़क का डीपीआर बनकर तैयार है। यह सड़क पथ निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन होगा। ग्रामीण विकास विभाग (आरईओ) ने पथ निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए अनापत्ति भी उपलब्ध करा दिया है।

मंत्री बेबी देवी एवं पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू ने बताया की यह सड़क भंडारीदह रेलवे फाटक से गोमो स्टेशन तक 19 प्वाइंट 45 किलोमीटर लंबी होगी जो भाया बंदियो, कंचनपुर, परसबनी एवं दहियारी होते हुए गोमो रेलवे-स्टेशन तक जायेगी। इस सड़क निर्माण में विभाग भूमिअधिग्रण भी करेगा, जो रैयतों को सरकारी नियमानुसार एक मुश्त राशि का भुगतान होगा। सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग टेंडर प्रक्रिया में है। चुनाव आचार संहिता के पूर्व ही सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की उम्मीद है।

यह सड़क आम जनता के आवागमन के लिए सहूलियत होगी। कई गांव गोमो और भंडारीदह से सीधे सम्पर्क में आ जायेंगे। सड़क के आसपास रोजी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। भंडारीदह रेलवे फाटक के पास बड़ा अंडरपास भी बनेगा ताकि बड़े वाहनों का आसानी से आवागमन हो सके। भंडारीदह से विशुघाट, लुपसाडीह, बंदियो, कंचनपुर, परसबनी व दहियारी होते हुए गोमो स्टेशन तक जायेगी। इस सड़क निर्माण होने से आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। ग्रामीणो का कहना है की यह सड़क भंडारीदह एवं गोमो के लिए लाइफलाइन साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें