ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोकहीं बारिश तो कहीं बूंदा-बूंदी के बीच मना राखी का त्योहार

कहीं बारिश तो कहीं बूंदा-बूंदी के बीच मना राखी का त्योहार

भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। शहर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने के बावजूद बहनों के उत्साह में किसी प्रकार कमी नहीं...

कहीं बारिश तो कहीं बूंदा-बूंदी के बीच मना राखी का त्योहार
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 27 Aug 2018 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। शहर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने के बावजूद बहनों के उत्साह में किसी प्रकार कमी नहीं रही। सुबह से ही भाइयों ने स्नान-ध्यान कर रक्षाबंधन की तैयारी की। वहीं बहनों ने राखी बांधने के लिए तिलक, रोड़ी, राखी के साथ भाई की पसंद की मिठाइयों से थाली सजायी। रक्षाबंधन पर उपवास रखकर बहनों ने भाई को राखी बांधी। इससे पूर्व, बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर आरती उतारी। इसके बाद राखी बांध कर मुंह मीठा कराया। मौके पर भाइयों ने बहन की रक्षा का संकल्प लिया। सावन के आखरी दिन बोकारो और आसपास रहने वाले भाइयों ने अपनी-अपनी बहनों के पास पहुंचकर राखी बंधवायी। वहीं कई बहनों ने भाइयों के घर जाकर राखी बांधी और रक्षा संकल्प लिया। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह रहा। एक ओर बहनों ने जहां भाइयों को राखी बांधी। वहीं भाइयों ने बहनों पर उपहार की बौछार की। बहनों ने रक्षासूत्र बांधने के बाद भाइयों को मिठाइयां खिलाईं, तो भाइयों ने भी एक से बढ़कर एक उपहार देकर बहनों को खुश किया। भाई व बहन ने एक-दूसरे की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगीं। साड़ी, सूट, ज्वेलर्स, मोबाइल आदि देकर भाइयों ने बहन के चेहरों पर चमक बिखेरी। रक्षाबंधन के बाद लोगों ने पारंपरिक पकवान का जमकर लुत्फ उठाया। रक्षाबंधन पर रविवार को शहर के कई मंदिरों में बहनों ने पहुंचकर मंगल कामना की। रविवार के दिन रक्षाबंधन होने के कारण कई परिवार पार्क और मंदिरों के दर्शन के लिए पुहुंचे। छुट्टी होने के कारण शहर के घूमने वाले अन्य स्थानों पर भी लोग पहुंचे। जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान, सिटी पार्क जल विहार, जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-वन राम मंदिर आदि स्थानों पर आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें