Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोApplications of 1254 women uploaded in Chief Minister Mainiya Samman Yojana

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 1254 महिलाओं का आवेदन अपलोड

बोकारो प्रतिनिधि। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में जिले की महिलाओं को योजना से अच्छादित करने के लिए सभी पंचायत सचिवालय व वार्डों (कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 4 Aug 2024 07:45 PM
share Share

बोकारो प्रतिनिधि। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में जिले की महिलाओं को योजना से अच्छादित करने के लिए सभी पंचायत सचिवालय व वार्डों (कुल 311) में दूसरे दिन रविवार को भी शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ शिविरों में जुटने लगी थी। महिलाओं ने इस योजना की शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद व आभार जताया है। दूसरे दिन आयोजित शिविर में जिले के कुल 1254 महिलाओं का आवेदन शाम पांच बजे तक अपलोड हुआ। उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर में पहुंचने वाली आवेदिकाओं को कोई परेशानी नहीं हो, उसे सुनिश्चित करने को कहा। योजना के तहत जिले के 5 लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है। इसके लिए आगामी 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगेगा। जेएमएमएसवाई निःशुल्क हैं फार्म, राशि की मांग करने पर करें शिकायत, कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने आमजनों से अपील की है कि योजना के फार्म के बदले राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत संबंधित प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को करें। 21 - 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य योजनान्तर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें लाभुकों को प्रतिमाह 1,000 रुपए की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विभाग की ओर से बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें