
किसानों की समस्याओं को दूर करने को लिए गए निर्णय
संक्षेप: नावाडीह कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा में किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। मिट्टी जांच केंद्र, जैविक खेती, सौर ऊर्जा से संचालित बोरिंग, और टपक सिंचाई योजना जैसे कई...
नावाडीह।नावाडीह कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को कृषक पाठशाला सभागार नावाडीह में आयोजित की गई। प्रमुख पूनम देवी, जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक फिल्मोन बिलुंग, नावाडीह मुखिया किरण देवी व आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा आदि मौजूद थे। किसानों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नावाडीह में मिट्टी जांच केंद्र की स्थापना, जैविक खेती को बढ़ावा देने की रणनीति, सोलर युक्त डीप बोरिंग की योजना, पशुओं से फसल की सुरक्षा हेतु घेराव की व्यवस्था, 100 हेक्टेयर भूमि में टपक सिंचाई योजना का कार्यान्वयन तथा किसानों के उत्पादों के लिए बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करने आदि शामिल रहे।

प्रमुख ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केवल सरकारी योजनाएं पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि समुदाय आधारित सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। कहा कि जब किसान एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है, बल्कि पूरे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी को भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया और कहा कि महिला किसान समूहों को सशक्त बनाना आज की आवश्यकता है। जिला कृषि पदाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, टपक सिंचाई योजना और जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम तभी सफल हो सकते हैं जब किसानों को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिले। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने किसानों को तकनीकी सहयोग और वित्तीय सहायता देने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि नावाडीह क्षेत्र में कृषि नवाचार की अपार संभावनाएं हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




