Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsAJSU Party Protests Against Corruption in Bokaro District
डीएमएफटी सहित अन्य घोटालों पर आजसू पार्टी ने निकाली आक्रोश रैली,एयरपोर्ट से डीसी ऑफिस तक कार्यकर्ता रैली में हुए शामिल

डीएमएफटी सहित अन्य घोटालों पर आजसू पार्टी ने निकाली आक्रोश रैली,एयरपोर्ट से डीसी ऑफिस तक कार्यकर्ता रैली में हुए शामिल

संक्षेप: डीएमएफटी सहित अन्य घोटालों पर आजसू पार्टी ने निकाली आक्रोश रैली,एयरपोर्ट से डीसी ऑफिस तक कार्यकर्ता रैली में हुए शामिल

Wed, 17 Sep 2025 01:01 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बोकारो
share Share
Follow Us on

बोकारो प्रतिनिधि। आजसू पार्टी बोकारो जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को जिले में विभिन्न विभागीय भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई। बोकारो हवाई अड्डा से बोकारो डीसी कार्यालय तक रैली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान आजसू नेताओं ने डीएमएफटी घोटाला सहित अन्य में जांच के साथ कार्रवाई की मांग किया। अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से शीघ्र कार्रवाई नहीं किया गया तो आगे आजसू की ओर से आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि समय-समय पर समाचार पत्रों और जनमानस के माध्यम से कई गंभीर घोटाले प्रकाश में आया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लेकिन जिला प्रशासन अभी तक ठोस कदम उठाने में विफल रही है। रैली के बाद आजसू प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो डीसी को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मुद्दे जिन पर आजसू ने उठाई आवाज उसमें हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार करीब 600 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। इसमें जिलास्तरीय अधिकारियों की संलिप्तता की बात कही जा रही है। इसकी न्यायिक जांच की मांग की गई। होमगार्ड और चौकीदार भर्ती प्रक्रिया में धांधली की आशंका जताई गई है। कल्याण विभाग की लगभग 11 हजार छात्रवृत्ति फाइलें लंबित हैं। जिससे एस सी, एस टी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी वंचित हैं। जिले के 1700 से अधिक लाभुकों को जियो टैग के बावजूद आवास नहीं मिल पाया है।करोड़ों में बने अस्पताल भवन को ट्रस्ट को संचालन हेतु सौंपे जाने की जांच की मांग। प्रदूषण से प्रभावित हो रही स्थानीय आबादी के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग सहित अन्य मांग शामिल है। अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, राजेश विश्वकर्मा, दुर्गा चरण महतो, सूरज महतो, महेंद्र चौधरी, फखरुद्दीन अली, संतोष महतो, नरेंद्र महतो, अमर लाल महतो, बंकू बिहारी सिंह, मिथलेश महतो, मनोज दास, कृष्णा महतो सहित अन्य शामिल रहे।