ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो मे सितंबर माह से शुरू होगी 42 सीटर हवाई सेवा

बोकारो मे सितंबर माह से शुरू होगी 42 सीटर हवाई सेवा

सितंबर माह से 42 सीटर छोटे विमान की सेवा बोकारो एयरपोर्ट से शुरू होगी। इसके लिए जल्द भारतीय विमान प्राधिकरण और सेल प्रबंधन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का...

बोकारो मे सितंबर माह से शुरू होगी 42 सीटर हवाई सेवा
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 07 Mar 2018 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सितंबर माह से 42 सीटर छोटे विमान की सेवा बोकारो एयरपोर्ट से शुरू होगी। इसके लिए जल्द भारतीय विमान प्राधिकरण और सेल प्रबंधन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम शुरू कराया जाएगा। उक्त बातें उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने राज्य नागरिक उड्डयन विभाग और बीएसएल के अधिकारियों के साथ बैठक में मंगलवार को कहीं। राज्य नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक कमांडर एसपी सिन्हा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के हवाई रन-वे पर डीजीसीए से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिया जाएगा। इसके बाद सितंबर माह से छोटी विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, महाप्रबंधक बीएसएल अनुप कुमार, नागरिक उड्डयन विभाग रांची के बीके सिन्हा, उड्डयन विभाग के उप प्रबंधक पीके सार्थी सहित अन्य मौजूद थे। बोकारो एयरपोर्ट से कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक सेफ्टी, सिक्यूरिटी कोलकाता एयरपोर्ट बीपी शर्मा और ज्वाइंट जेनरल मैनेजर रितिक घोष ने 16 फरवरी को निरीक्षण किया था। उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित अन्य मापदंडों की जांच की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत बोकारो में हवाई सेवा शुरू कराने की योजना बनाई गई है। प्रथम चरण में 42 सीटर एयरक्राफ्ट उड़ाने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें