ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो में कार्य बहिष्कार पर रहे अधिवक्ता, एक हजार मामलों की नहीं हो सकी सुनवाई

बोकारो में कार्य बहिष्कार पर रहे अधिवक्ता, एक हजार मामलों की नहीं हो सकी सुनवाई

15 फरवरी को डालटेनगंज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वितीय द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में मंगलवार को बोकारो जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने को...

बोकारो में कार्य बहिष्कार पर रहे अधिवक्ता, एक हजार मामलों की नहीं हो सकी सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 19 Feb 2020 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

15 फरवरी को डालटेनगंज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार द्वितीय द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में मंगलवार को बोकारो जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा।

अधिवक्ताओं ने बैठक कर घटना को निंदनीय बताया। अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण बोकारो न्यायालय में करीब एक हजार से अधिक मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई। मौके पर संघ के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष उषा श्रीवास्तव, महासचिव मृत्यंजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) कुमारी सीता सती, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) महेश चौधरी सहित कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुमार दुबे, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, विकास तापड़िया, विनोद गुड़िया, प्रेम कुमार, राहुल गिरी, कामदेव पाठक, मृत्युंजय मलिक सहित अन्य उपस्थित थे।

मामले की हो उच्चस्तरीय जांच : इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडवोकेट क्लब और महिला एडवोकेट क्लब ने संयुक्त रूप से निंदा प्रस्ताव पास करते हुए हाईकोर्ट से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिला जज पंकज कुमार-2 को बर्खास्त करने की मांग की। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा इससे शर्मनाक कोई वाक्या हो ही नहीं सकता। पूरे झारखंड के अधिवक्ता इस मामले में एक हैं और पलामू के अधिवक्ताओं के आंदोलन के साथ हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, फटिक चन्द्र सिंह, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, वीरेंद्र प्रसाद महतो, नरेश महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, ज्योति प्रकाश चौधरी, लालू कुमार, रिंकू दास, आशा, ममता खलको, गीतांजली मूर्मू, निखिल कुमार डे, कमल कुमार सिन्हा, राम पद गोराई, अरविन्द कुमार महतो सहित अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें