ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोतकनीकीदारहा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

तकनीकीदारहा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चंदनकियारी के साबड़ा स्थित दारहा जोरिया के किनारे हर वर्ष की भांति इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाला विशाल दारहा मेला लगा। काफी संख्या में दूर दराज से पहुंचे चास चंदनकियारी, धनबाद...

तकनीकीदारहा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 18 Jan 2018 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदनकियारी के साबड़ा स्थित दारहा जोरिया के किनारे हर वर्ष की भांति इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होनेवाला विशाल दारहा मेला लगा। काफी संख्या में दूर दराज से पहुंचे चास चंदनकियारी, धनबाद बोकारो के ग्रामीणों ने दारहा मेले में पहुंचकर आवश्यक सामग्री की खरीदारी की। जानकारों की मानें तो यह मेला पिछले दो सौ साल से भी अधिक समय से लगते आ रहा है । गांव देहात में जब आवश्यक सामग्री के लिए दुकान,बाजार नहीं लगता था तभी से मेला लगते आ रहा है। कृषि कार्य के यंत्र हो चाहे ,गृहस्थी जीवन में काम आनेवाले सामग्री हो पहुंचनेवाले कुछ न कुछ सामग्री अवश्य खरीदते हैं। बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच साल के दरम्यान जितनी भीड़ नहीं हुई थी उससे ज्यादा भीड़ इस साल हुई। क्या है इतिहास:पिछले दो सौ साल की बात बुजुर्ग ने बताया कि पहले गांव में खेती के समय मवेशी की बीमारी के कारण मौत से ग्रामवासी परेशान थे तभी आरजू विनती करके ग्राम देवता के नाम से दारहा साहब की पूजा अर्चना शुरू की गई। मुख्य पुजारी को दारहा साहब ने स्वप्न में दर्शन देकर बताया कि हर साल माघ के तीसरे दिन पूजा अर्चना करने पर न जानवरों की बीमारी कृषि कार्य के समय होगी और न गांव के किसानों के खेतों के फसल की चोरी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें