ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारो200 बेड का कोविड अस्पताल सेक्टर 6 में जल्द होगा शुरू

200 बेड का कोविड अस्पताल सेक्टर 6 में जल्द होगा शुरू

बोकारो शहर के सेक्टर 6 स्थित बीएसएल स्कूल को 200 बेड के कोविड अस्पताल के रूप में जल्द ही शुरू कर दिया...

200 बेड का कोविड अस्पताल सेक्टर 6 में जल्द होगा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 28 Apr 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो शहर के सेक्टर 6 स्थित बीएसएल स्कूल को 200 बेड के कोविड अस्पताल के रूप में जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से तमाम संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है। इस बाबात उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि बीएसएल स्कूल को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने को लेकर बुधवार को इंजीनियर की टीम पहुंच चुकी है। स्कूल के जिस कमरे में बेड लगाए जाएंगे, वहां ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पाइपलाइन का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि इस अस्थाई कोविड अस्पताल में जिले के इलाकों में तैनात कोविड के लिए योग्य चिकित्सकों को तैनात किया जाएगा। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। ताकि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हो पाए।

वेदांता स्थापित करेगा 100 बेड का कोविड अस्पताल : उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि वेदांता कंपनी शहर में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल स्थापित करेगा। अपने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत वेदांता टेंट में बेड लगाएगा। उक्त टेंट में एसी समेत अन्य सुविधाएं भर्ती होनेवाले मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगी। कहा कि वर्तमान कोविड संक्रमण काल में सभी को बेहतर काम करने की जरूरत है। ताकि लोगों को राहत दिया जा सके। प्लान के तहत काम हो रहा है, ताकि आनेवाले समय में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें