ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारो‘कोई भी मनुष्य धृणा योग्य नहीं

‘कोई भी मनुष्य धृणा योग्य नहीं

बोकारो। आनंद नगर में पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को अध्यात्म के बिना शिक्षा अधूरी विषय पर कार्यक्रम रखा...

‘कोई भी मनुष्य धृणा योग्य नहीं
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 17 Dec 2017 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

आनंद नगर में पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को अध्यात्म के बिना शिक्षा अधूरी विषय पर कार्यक्रम रखा गया। अमेरिका की अवधूतिका का आनंद रंजना आचार्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति आध्यात्मिक केंद्रित है, लेकिन लगभग 20 हजार वर्ष पुराने इस सभ्यता को पाश्चात्य भोगवादी अपसंस्कृति के आक्रमण ने नष्ट कर दिया। मानव समाज को आर्थिक शोषण के सूक्ष्म तरीके अपनाकर युवा तथा बच्चों को गुमराह किया जा रहा है। हर एक मनुष्य को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है और समाज का कर्तव्य है कि इसी अधिकार को ठीक से स्वीकृति दें। उन्होंने कहा कि कोई भी घृणा योग्य नहीं है। किसी को शैतान नहीं कह सकते। मनुष्य जब शैतान या पापी तब बनता है, जब उपयोग परिचालन पथ निर्देशन का अभाव होता है। वह अपनी कुप्रवृत्तियों के कारण बुरा काम कर बैठता है। यदि उनकी इन कुप्रवृत्तियों को सप्रवृत्तियों की ओर ले जाए तो वह शैतान नहीं रह जाएगा। हर एक मनुष्य देव शिशु है। इस तत्व को मन में रखकर समाज की हर कर्म पद्धति पर विचार करना उचित होगा अपराध संहिता या दंड संहिता के विषय में उन्होंने कहा कि मनुष्य को दंड नहीं, बल्कि उनका संशोधन करना होगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें