स्कूल तोड़ने पहुंची NHAI टीम, बहस के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने खुद को लगाई आग; समर्थकों ने हाईवे किया जाम
झारखंड के बोकारो में एक स्कूल प्रिंसिपल ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सड़क का विस्तार करने के लिए पहुंची एनएचएआई और पुलिस टीम के साथ उनकी बहस हुई। जिसके बाद उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया। वहीं उनकी मौत के बाद समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया।
झारखंड के बोकारो जिले में एक दुखद घटना घटी है। सड़क का विस्तार करने के लिए पहुंची एनएचएआई और पुलिस टीम के सामने 68 साल की स्कूल प्रिंसिपल ने आत्मदाह कर लिया। खुद को आग लगाने से पहले डायरेक्टर और अधिकारियों के बीच काफी तीखी बहस हुई थी। उन्होंने यह कहते हुए स्कूल भवन खाली करने को कहा था कि यह सड़क विस्तार परियोजना में बाधा बन रहा है। वहीं आनंद मार्ग स्कूल प्रबंधन के दो गुटों के बीच विवाद के कारण स्कूल की जमीन के मुआवजे का मामला झारखंड हाईकोर्ट में लंबित है।
जिला अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि एनएचएआई के अधिकारी स्कूल गिराने नहीं गए थे, बल्कि स्कूल को खाली करने का अनुरोध करने गए थे। परिसर में एनएचएआई टीम के साथ बहस के बाद, आनंद हितवादिनी स्कूल के किचन में गईं, अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाला और खुद को आग लगा ली। घटना में वह 80 प्रतिशत जल गई थीं। विरोध में, ग्रामीणों और वादिनी के समर्थकों ने हाईवे को ब्लॉक कर दिया। एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की भी मांग की।
हितवादिनी के समर्थकों ने किया 3 घंटे हाईवे जाम
दारीद पंचायत स्थित खूंटाहारा गांव में मौजूद आनंद मार्गी आश्रम संचालिका आनंद हितवादिनी आचार्या की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बोकारो रामगढ़-मुख्यपथ को उत्तासारा के पास जाम कर दिया। मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्य सड़क जाम करने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम करने वालों में आनंदमार्गी के महिला-पुरुष व आनंद मार्ग स्कूल में पढ़ने वाले छात्र -छात्राएं व समर्थक शामिल रहे। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 बोकारो- रामगढ़ हाइवे पर दोनों ओर छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
गोमिया विधायक बोले-दोषियों पर होगी कार्रवाई
सोमवार को आश्रम के किचन रूम में आग लगाकर आनंदमार्गी आश्रम की संचालिका आनंद हितवादिनी आचार्या ने आत्मदाह कर लिया था। जाम स्थल पर गोमिया के विधायक लंबोदर महतो पहुंचे और कहा कि यह घटना निंदनीय है। इस घटना की जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। मुआवजा के मामले में जिनके नाम पर जमीन है, उन्हें मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।