सिर पर लोढ़ा मारकर बहू की हत्या, झारखंड में दबोचे गए सास, ननद और नाबालिग भांजा
- झारखंड के जमशेदपुर के परसूडीह के कीताडीह में आरती देवी (34) की हत्या उसकी सास, ननद और नाबालिग भांजे ने सिर पर लोढ़ा मारकर की थी। गिरफ्तार सास व ननद से पूछताछ में सामने आया कि आरती को बेटा नहीं होने से ससुराल वाले नाराज थे।

झारखंड के जमशेदपुर के परसूडीह के कीताडीह में आरती देवी (34) की हत्या उसकी सास, ननद और नाबालिग भांजे ने सिर पर लोढ़ा मारकर की थी। गिरफ्तार सास व ननद से पूछताछ में सामने आया कि आरती को बेटा नहीं होने से ससुराल वाले नाराज थे। इससे आरती का पति संजीव कुमार से भी अक्सर विवाद होता था। विवाद होने पर आरती मायके चली गई थी, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप पर पति के साथ रहने को तैयार हुई थी।
इलाज के दौरान बहू की मौत
24 दिसंबर को ससुराल वालों ने आरती की हत्या कर दी। ससुरालवाले जख्मी आरती को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए थे, जहां किचन में फिसलकर गिरने से सिर में चोट लगने की जानकारी दी गई। स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया था, लेकिन ससुराल वालों ने उसे टीएमएच में भर्ती करा दिया, जहां 25 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने सास, ननद और नाबालिग भांजे को पकड़ा
आरती की मौत के बाद उसके परिजनों ने पति संजीव कुमार और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस की जांच में सामने आया कि सास, ननद और नाबालिग भांजे ने आरती की बुरी तरह पिटाई की थी, जिसके कारण मौत हुई। इधर, परसूडीह पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरती की मौत के समय पटना में था उसका पति
आरती की हत्या के मामले में सास उर्मिला देवी, ननद कंचन माला उर्फ कंचन देवी और नाबालिग भांजे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर शनिवार को नाबालिग आरोपी को रिमांड होम जबकि, सास और ननद को शनिवार को जेल भेज दिया गया। आरती की मौत के समय उसका पति पटना में था। इससे पुलिस ने पूछताछ के बाद फिलहाल उसे छोड़ दिया।