Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bahragoda will become anumandal jmm mla demands what cm soren said
बहरागोड़ा बनेगा अनुमंडल? विधायक की मांग पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन

बहरागोड़ा बनेगा अनुमंडल? विधायक की मांग पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन

संक्षेप: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बहरागोड़ा को अनुंडल बनाने पर शीघ्र विचार किया जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन स्थानीय विधायक समीर मोहंती की मांग पर दिया। इस दौरान सीएम सोरेन ने दिवंगत रामदास सोरेन के बेटे से भी मुलाकात की।

Sun, 7 Sep 2025 06:57 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बहरागोड़ा को अनुंडल बनाने पर शीघ्र विचार किया जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन स्थानीय विधायक समीर मोहंती की मांग पर दिया। सीएम शनिवार को कोलकाता के रांची लौटने के दौरान वहां वन विभाग के गेस्ट हाउस में आधे घंटे के लिए रुके थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वन विभाग के गेस्ट हाउस में पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ पहुंचने पर सीएम का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां शाम 4.30 बजे पहुंचे हेमंत सोरेन से बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। यहां के लोगों को इसके लिए 45 किलोमीटर दूर घाटशिला जाना होता है। इसके साथ ही चाकुलिया में कारगो एयरपोर्ट बनाने के साथ चाकुलिया-बुरामारा रेलवे लाइन का निर्माण शीघ्र शुरू करने की पहल का आग्रह किया। हेमंत ने तीनों मांगों पर शीघ्र पहल करने की बात कही और संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश देने का भरोसा दिलाया।

शाम 5. 57 बजे सीएम घाटशिला पहुंचे। लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद काफिला रांची के लिए रवाना हो गए। जमशेदपुर से सीएम का काफिला गुजरा, लेकिन वे वहां नहीं रुके, आगे बढ़ गए।

रामदास के बेटे भी सीएम से मिले

बहरागोड़ा में सीएम से दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन भी मिले। उनके साथ सीएम ने काफी देर बातचीत की। यहां विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी और उनकी पत्नी डॉ बिनी षाड़ंगी ने सीएम और कल्पना सोरेन का स्वागत किया। यहां से सीएम धालभूमगढ़ रवाना हो गए।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।