aman sahu gang pakistan connection arms supply from border ats is in big action mood अमन साहू गैंग का पाकिस्तान कनेक्शन, सीमा पार से खरीद रहे थे हथियार; बड़े ऐक्शन की तैयारी में ATS, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़aman sahu gang pakistan connection arms supply from border ats is in big action mood

अमन साहू गैंग का पाकिस्तान कनेक्शन, सीमा पार से खरीद रहे थे हथियार; बड़े ऐक्शन की तैयारी में ATS

  • एटीएस के साथ 11 मार्च को पलामू के चैनपुर में हुई मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गैंगस्टर अमन साहू के पाकिस्तान से कनेक्शन की बात सामने आई है। इसके बाद झारखंड एटीएस बड़े ऐक्शन की तैयारी कर रही है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 21 March 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
अमन साहू गैंग का पाकिस्तान कनेक्शन, सीमा पार से खरीद रहे थे हथियार; बड़े ऐक्शन की तैयारी में ATS

एटीएस के साथ 11 मार्च को पलामू के चैनपुर में हुई मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गैंगस्टर अमन साहू के पाकिस्तान से कनेक्शन की बात सामने आई है। इसके बाद झारखंड एटीएस इसकी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अमन के नाम पर आर्म्स कंपनी नाम का एक फेसबुक अकाउंट एक्टिव है। एटीएस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि यह अकाउंट पाकिस्तान के पेशावर से हजरत उल्लाह खान हैंडल करता है, जो खुद को पाकिस्तान का नागरिक बताता है।

जांच में पता चला है कि उसके फेसबुक अकाउंट पर विदेशी हथियारों की तस्वीरें भी अपलोड हैं। हथियारों को दिखाकर सौदा भी किया जाता है। जांच में पता चला है कि इसमें से कई छोटे और घातक हथियारों की खरीदारी झारखंड में भी हुई है। एटीएस की टीम यह पता लगा रही है कि उस अकाउंट में झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोह के कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन सभी से एटीएस की टीम पूछताछ करने की तैयारी में है।

अमन साहू बीते 11 मार्च को पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान पलामू के चैनपुर में एनकाउंटर में मारा गया था। उसकी मौत के डेढ़ घंटे बाद हजरत उल्लाह खान के फेसबुक अकाउंट में उसे श्रद्धांजलि दी गई। एटीएस अधिकारियों के अनुसार हजरत उल्लाह के फेसबुक पेज पर अमन को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाबी गाने का भी इस्तेमाल किया गया है। श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए वीडियो में भारत के कई कुख्यात अपराधियों को भी टैग किया गया है।

रांची पुलिस ने भी विदेशी हथियार की शुरू की जांच

रांची में सात मार्च को कोयला ट्रांसपोर्टर विपिन मिश्रा पर गोलीबारी की गई थी। मामले में गिरफ्तार अमन के गुर्गों के पास से भी ऑस्ट्रिया मेड पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि हथियार कहां से लाये गए। इसके लिए पुलिस की टीम मोनू राय समेत जेल में बंद अमन के अन्य गुर्गों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।