Hindi Newsझारखंड न्यूज़alert of rain thunder many areas of jharkhand then weather will remain clear for three days jharkhand weather forecast

झारखंड के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, फिर तीन दिन तक मौसम रहेगा साफ

  • Jharkhand weather: झारखंड में चार से लेकर छह सितंबर तक राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना नहीं है। इस अवधि में सिर्फ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

झारखंड के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, फिर तीन दिन तक मौसम रहेगा साफ
Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीTue, 3 Sep 2024 05:37 AM
हमें फॉलो करें

Jharkhand weather: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, सोमवार को पिछले 24 घंटों के अंतराल में राज्य में मॉनसून की गतिविधियां कमजोर रही। हालांकि, मौसम केंद्र ने मंगलवार को लेकर राज्य के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत किसी-किसी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होगा। साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

4 से 6 सितंबर तक मौसम रहेगा साफ

मौसम केंद्र के अनुसार, चार से लेकर छह सितंबर तक राज्य के किसी भी हिस्से में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना नहीं है। इस अवधि में सिर्फ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश 64.2 मिमी रामगढ़ में दर्ज की गई। जबकि, शाम साढ़े पांच बजे तक रांची में 03.7, बोकारो में 0.5, खूंटी में चार, सरायकेला में 0.5, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में 0.5 मिमी ही बारिश हुई, जबकि अन्य इलाकों में नगण्य बारिश हुई।

यह भी जानिए: अन्य राज्यों में कैसा मौसम

गुजरात: गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई और भरूच शहर में शाम चार बजे से छह बजे के बीच 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। सोमवार की बारिश दो दिन के विराम के बाद हुई। पिछले सप्ताह राज्य में बहुत भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण व्यापक बाढ़ आ गई थी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिन में दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, डांग और नवसारी जिलों में भारी बारिश हुई और तापी जिले के सोनगढ़ और व्यारा तालुकाओं एवं डांग के वघई में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई।

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा, जबकि शहर के कई इलाकों में बारिश हुई।आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान से थोड़ा कम है। आईएमडी के मुताबिक, दिन के दौरान 0.01 से 0.04 मिलीमीटर के बीच मामूली वर्षा दर्ज की गई। शहर में इस वर्ष अब तक 837.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है।

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान था लेकिन शिमला के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है और घनी धुंध छाई हुई है। वहीं मंगलवार को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी नौ जिलों में बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज धूप रही। मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच शिमला में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। शिमला में धुंध के कारण 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रह गई है।

(भाषा और वार्ता इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें