सीएम मंईयां सम्मान योजना: सर्वर स्लो और फार्म को लेकर धक्का-मुक्की
गम्हरिया। सीएम मंईयां सम्मान योजना के फार्म वितरण एवं अपलोड करने को लेकर आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 7 और 8 स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के सा
गम्हरिया, संवाददाता। सीएम मंईयां सम्मान योजना के फार्म वितरण एवं अपलोड करने को लेकर निगम के वार्ड-7 और 8 स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के सामुदायिक भवन में मंगलवार को धक्का-मुक्की हुई। यहां बने सेंटर में अत्यधिक भीड़ से फार्म मिलने में देर होने और अपडेट स्लो होने से भड़के युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। सीडीपीओ कार्यालय की सेविकाओं एवं ऑपरेटर के साथ धक्का मुक्की की और ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद जान बचाकर सभी कर्मी भाग निकले। फिलहाल, घटना की पुलिस जांच कर रही है।
सेविका ने बताया कि योजना को लेकर प्रतिदिन आवेदकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। फार्म देर से मिलने एवं अपलोड धीमा होने से अचानक युवक केंद्र में प्रवेश कर गया एवं महिलाओं से बदतमीजी कर ऑपरेटर पर ईंट से हमला कर दिया। ऑपरेटर के कमरे के दरवाजे को लात मार कर खोल दिया। इसके बाद जान बचाकर सेविका एवं ऑपरेटर भाग गए।
इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गयी। पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी है। वहीं, कर्मी गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में मौजूद सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे एवं जानकारी दी। आदित्यपुर थाने को अंचल अधिकारी द्वारा पूरी घटना की जांच करने एवं कार्रवाई का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।