सरिया चोरी कर रहे युवक पकड़ाए

आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया ब्लॉक परिसर में निर्माणाधीन सरकारी भवनों के लिए रखे सरिया की चोरी करते शनिवार तड़के दो चोरों को परिसर की सुरक्षा में...

सरिया चोरी कर रहे युवक पकड़ाए
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 3 Aug 2024 06:45 PM
हमें फॉलो करें

आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया ब्लॉक परिसर में निर्माणाधीन सरकारी भवनों के लिए रखे सरिया की चोरी करते शनिवार तड़के दो चोरों को परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले गयी। साथ ही ऑटो और उसमें लदा सरिया जप्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक मालवाहक ऑटो पर सवार दो युवक ब्लॉक परिसर से लोहे का सरिया लेकर निकल रहे थे। इसी बीच परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी की नजर उन पर पड़ी और उसने वाहन को रुकवा कर जानकारी लेना चाहा। इससे दोनों युवक घबरा गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षा कर्मी ने दोनों युवकों को ऑटो सहित धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें