XITE College organizes workshop on Constitutional Awareness एक्सआईटीई कालेज में संवैधानिक जागरूकता पर कार्यशाला, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsXITE College organizes workshop on Constitutional Awareness

एक्सआईटीई कालेज में संवैधानिक जागरूकता पर कार्यशाला

एक्सआईटीई कॉलेज में संवैधानिक जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित हुई। प्रिंसिपल फादर प्राचार्य डॉ. ईए फ्रांसिस ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस अवसर पर आकर्षक फोटो, पोस्टर, कला और पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 24 Nov 2023 10:37 PM
share Share
Follow Us on
एक्सआईटीई कालेज में संवैधानिक जागरूकता पर कार्यशाला

एक्सआईटीई कॉलेज में संवैधानिक जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित हुई। प्रिंसिपल फादर प्राचार्य डॉ. ईए फ्रांसिस ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस अवसर पर आकर्षक फोटो, पोस्टर, कला और पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई। व्यवहारिक संवैधानिक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया। युवा मंच की ओर से गांधी पीस फाउंडेशन और साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों की ओर से कई महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अंकुर शास्वत उपस्थित थे। वाइस प्रिंसिपल डॉ. मुक्ति क्लेरेंस ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रांडिंग एवं संचार प्रमुख आशीष सिंह ने कार्यक्रम संचालन, समन्वय और पर्यवेक्षण का नेतृत्व किया। इस अवसर पर प्रो. अमित चतुर्वेदी, प्रो. सुस्मिता चौधरी, प्रो. स्तुति नाग, प्रो. अंजलि झा, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. राजेश राणा और डॉ. संचिता घोष चौधरी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।