ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरविश्व योग दिवस की रही धूम

विश्व योग दिवस की रही धूम

विश्व योग दिवस पर क्षेत्र में योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों से लेकर सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर योग दिवस में भाग लिया। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में विद्यालय के निदेशक...

विश्व योग दिवस की रही धूम
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 22 Jun 2018 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व योग दिवस पर क्षेत्र में योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों से लेकर सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर योग दिवस में भाग लिया। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में विद्यालय के निदेशक सुब्रतो राय ने उद्घाटन किया। घोड़ा बाबा प्रांगण में आयोजित योग शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। यहां राम कुमार मिश्रा ने योग का प्रशिक्षण दिया।

टायो कॉलोनी स्थित जागृति स्कूल में योगाभ्यास का भव्य आयोजन किया गया। यहां मुख्य रुप से संस्था की सचिव मंजू सिंह उपस्थित थी। एक्सआईटीई कॉलेज में एनएनएस के कार्यक्रम में प्राचार्य फादर जोसेफ सुरीन, प्रो़ फ्लेवियन टोपनो, डॉ. सोनिया रियात, प्रो. सुष्मिता सेन, डीन टोनी कैसल्टन, प्रभारी नवल नारायण चौधरी उपस्थित थे। जेवियर स्कूल में प्राचार्य फादर कुरुविला, सिस्टर पोलिन समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे। जयकन स्थित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में समाज सेवी शुभेन्दु महतो समेत विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे। सतबहिनी स्थित संस्कारोदय अकादमी में आयोजित शिविर में अमित कुमार, सुनीता चक्रवर्ती, सुमित सिंह, रेणुका महतो उपस्थित थे। नव ज्योति विद्यालय, कांड्रा आनंदमार्ग स्कूल समेत क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें