ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरहाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर की इलाज के क्रम में मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर की इलाज के क्रम में मौत

आरआईटी थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में 4 अगस्त को दिन में अरुण कुमार सिंह नामक व्यक्ति के मकान में काम करने के दौरान दो मजदूर 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के चपेट में आ गए थे। जिसमें सूरजमुखी बोदरा और...

हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर की इलाज के क्रम में मौत
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSun, 09 Aug 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

आरआईटी थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसे दो मजदूरों में एक की टीएमएच में मौत हो गयी।

आदर्शनगर में 4 अगस्त को दिन में अरुण कुमार सिंह नामक व्यक्ति के मकान में काम करने के दौरान दो मजदूर सूरजमुखी बोदरा और सुबोध चौरसिया 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गये थे। दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जिनमें से सूरजमुखी बोदरा की मौत हो गयी। इधर, मजदूरों को अस्पताल लाने के बाद मकान मालिक बस्ती से फरार हो गया है। उस संबंध में टीएमएच पुलिस शिविर से आरआईटी पुलिस को मामले की जांच का कागजात मिला है। दोनों मजदूरों के परिजन भी मकान मालिक की तलाश में जुटे हैं। इस संबंध में मृतक के परिजन इयान स्मिथ नामक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें