ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरआदित्यपुर में ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माण कार्य का विरोध

आदित्यपुर में ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माण कार्य का विरोध

आदित्यपुर में जियाडा द्वारा बनायी जा रही सड़क का वर्गीडीह के ग्रामीणों ने पुनः विरोध किया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क का काम शुरू होता है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा...

आदित्यपुर में ग्रामीणों ने किया सड़क निर्माण कार्य का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरWed, 27 Jun 2018 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर में जियाडा द्वारा बनायी जा रही सड़क का वर्गीडीह के ग्रामीणों ने पुनः विरोध किया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क का काम शुरू होता है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि आसंगी में बिल्डरों के प्रोजेक्ट के लिए इस सड़क के निर्माण का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, जबकि विरोध पूरा गांव कर रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आसंगी जाने ले लिए पहले से ही सड़क है, जिसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। इसके उलट मैदान की जमीन का सड़क निर्माण के लिए उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मैदान में वर्षों से मेला तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अब बेवजह सड़क निर्माण कराकर मैदान के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आयडा के नक्शे में सड़क का प्रावधान नहीं है। वहीं गांव से आने वाले मजदूरों के लिए वैकल्पिक सड़क उपलब्ध है, जहां से वर्षों से मजदूर काम करने के लिए आते हैं। इस स्थल का पूर्व में भी आयडा सचिव ने निरीक्षण किया है। उस वक्त भी अधिकारी ने आश्वस्त किया था कि मैदान से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ बिल्डर और नेता गलत तरीके से इस जगह को प्रस्तुत कर सड़क बनवाने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने वालों में पूर्व पार्षद मनीराम महतो, गौतम महतो, शिशिर महतो, सूरज महतो, सचिन महतो, विश्वकर्मा कर्मकार, सारंगी प्रधान, बबलू महतो, मंतोष महतो, रामदास महतो समेत पूजा कमेटी के दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। गौरतलब है कि सोमवार को आसंगी के लोगों ने झामुमो नेता पितोवास प्रधान तथा वीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में जियाडा के अधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की थी। बीते शनिवार को सड़क निर्माण का काम शुरू होने के बाद इसका विरोध किया गया था। इसके बाद सड़क का काम बंद कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें