Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरTwo youths were swept away in the strong current of the Kharkai river

खरकई नदी तेज धार में दो युवक बहे

- ईच्छापुर लाईन टोला से पांच दोस्त एक साथ निकले थे नहाने- तेज बहाव में आकर बहे दो दोस्त - काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला युवकों का शव - आज एनडीआरएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 28 July 2024 09:15 PM
share Share

आरआईटी थाना क्षेत्र की आसंगी बस्ती के पास खरकाई नदी के चेकडैम में स्नान करने आये पांच नाबालिगों में दो तेज धार में बह गये। घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है। चेकडैम की तेज धार में बहे बच्चों में इच्छापुर लाइन टोला के शंभू महतो का पुत्र आदित्य उर्फ भोलू महतो तथा इच्छापुर मंदिर टोला के प्रकाश मोदी का पुत्र गोलू उर्फ सुमित मोदी शामिल हैं। दोनों की उम्र 15 से 16 साल बतायी जा रही है। इधर, देर शाम तक पता नहीं चलने पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया है। सोमवार सुबह टीम दोनों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू करेगी।
बताया जाता है कि पांच नाबालिग आसंगी गांव स्थित निर्माणाधीन चेकडैम के पास स्नान करने अपने घर से 11 बजे निकले थे। स्नान के दौरान दोपहर 3 बजे के करीब आदित्य महतो पानी की तेज बहाव में बहने लगा। सुमित मोदी उसे बचाने के लिए नदी में कूदा और वह भी बह गया। यह देख उसके अन्य दोस्तों ने दोनों के परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद गम्हरिया अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह और आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार पहुंचे। उन्होंने सोनारी के गोताखोरों की टीम को दोनों नाबालिगों की खोजबीन में लगाया, पर देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका था।

तीन घंटे में घटा पानी, तब जाकर नदी में उतरे गोताखोर

घटना के बाद प्रशासनिक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गजिया बराज से पानी बंद कराया, जिसके बाद आसंगी चेकडैम के पानी की धार तीन घंटे बाद कम हुई। इसके बाद सोनारी से आये गोताखोरो ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने इसकी जानकारी जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन को दी।

बहाव में बहे दोनों युवक इकलौते

पानी की तेज धार में बहे आदित्य और सुमित दोनों अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं। इधर, दोनों के परिवार में चीत्कार का माहौल है। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें