नीमडीह: हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
चांडिल के नीमडीह थाना क्षेत्र में सिरूम शहीद चौक के पास एक सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के दो युवक घायल हो गए। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है...
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के सिरूम शहीद चौक के पास एक सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के दो युवक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में घायल हुए युवकों का इलाज पास के एक क्लीनिक में कराया। दोनों घायल युवक पश्चिम बंगाल के कुदलुंग गांव के रहने वाले बताए जा रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवा खाली है और दुर्घटना के वक्त वह काफी तेज रफ्तार में चल रहा था।
दुर्घटना की सूचना नीमडीह थाना की पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार से हाइवा के चलने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। फिलहाल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




