Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरTwo minors not found even after 8 hours of intensive rescue 17 members of NDRF team investigating

8 घंटे की सघन रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिले दो नाबालिग, एनडीआरएफ के 17 सदस्यों की टीम कर रही जांच

आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन आसंगी चैकडैम में नहाने के क्रम में नदी की तेज धारा में बहे दो नाबालिगों की खोजबीन के लिए 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 29 July 2024 10:30 AM
share Share

आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन आसंगी चैकडैम में नहाने के क्रम में नदी की तेज धारा में बहे दो नाबालिगों की खोजबीन के लिए 17 सदस्यो की एनडीआरएफ की टीम सुबह 7 बजे से अबतक नदी में खोजबीन कर रहा है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक अबतक दोनो नाबालिगों का कोई अता पता नहीं चल पाया है। मौके पर स्थानीय गोताखोर, एनडीआरएफ के गोताखोर तथा पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई है। गौरवतलब है कि रविवार को निर्माणाधीन आसंगी चेक डैम के पास स्नान करने गए 5 नाबालिग छात्रों में दो नदी की तेज बहाव में बह गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि आज सुबह से एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है। लेकिन रेस्क्यू के 8 घंटे बाद भी दोनों बच्चों की खोज भी नहीं हो सकी है। इधर घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी तरह का कोई पता नहीं चलने के कारण दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें