कांग्रेस ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां ने पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस अध्यक्ष अंबुज कुमार ने उनके ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना की, जिनसे भारत...

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत डा मनमोहन सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां द्वारा कार्यकारी जिला अध्यक्ष अम्बुज कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 6 एल एफ हरिओमनगाए स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में महान अर्थशास्त्री देश में उदारीकरण के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डा मनमोहन सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित कांग्रेस जन तथा इंडिया गठबंधन दल के नेताओं ने डा मनमोहन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।मौके कांग्रेस अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा की डा मनमोहन सिंह देश के वित मंत्री आरबीआई गवर्नर और प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण व दूरगामी परिणाम देने वाले ऐतिहासिक निर्णय लिए। जिसके कारण आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुआ है। देश में उदारीकरण व उद्योगीकरण को बढ़ावा देने विदेशी निवेश के लिए कानून बनाकर निवेश का मार्ग प्रशस्त करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में डा मनमोहन सिंह सदियों तक याद किया जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रमाशंकर पांडे, खिरोद सरदार, अखिलेश तिवारी, गंभीर सिंह, सुभाष यादव, बीरेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव, रमेश ठाकुर, दारा सिंह, राम विचार राय,बीके चौरसिया, रवि कुमार, तपन कुमार, आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।