Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरTribute paid to martyred soldiers on Kargil War Vijay Diwas

कारगिल युद्ध विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

गम्हरिया।पूर्व सैनिकों की संस्था द वारियर्स आफ कोल्हान द्वारा कारगिल युद्ध विजय दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य में भव्य देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 28 July 2024 07:45 AM
share Share

गम्हरिया।पूर्व सैनिकों की संस्था द वारियर्स आफ कोल्हान द्वारा कारगिल युद्ध विजय दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य में भव्य देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आदित्यपुर आटोक्लस्टर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा ने अमर जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में कारगिल युद्ध से संबंधित आपरेशन विजय एवं परमवीर चक्र विजेताओं कैप्टन विक्रम बात्रा, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव , राइफलमैन संजय कुमार के शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला गया।युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सफेद सागर के तहत पहाड़ों के पीछे अवस्थित पाकिस्तानी सप्लाई डिपो को लड़ाकू विमानों द्वारा ध्वस्त किए जाने का वीडियो दिखाया गया।युद्ध के समय भारतीय नौसेना में तैनात रहे कमांडर संजीव रमण ने नौसेना की भूमिका पर प्रकाश डाला।क्षेत्र के म्यूजिशियन बीजू , देवाशीष , प्रदीप , रवि , संचिता, पूजा, भारती, विनोद साहू , उमेश शर्मा , पीयूष आदि के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभागार देशभक्तिमय बन गया। वहीं विद्या भारती उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कारगिल युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व सैनिक हवलदार उदय शंकर वर्मा, नायब सुबेदार पीतवास माझी, कमांडर संजीव रमण को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए कोल्हान के पूर्व कमिश्नर श्री विजय कुमार सिंह , सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सी एस वैद्यनाथन, ब्रिगेडियर पी के झा , कर्नल चतुर्वेदी नाथ , समाजसेवी श्रीमती पुरबी घोष , श्रीमती रश्मि साहू , विद्या भारती उच्च विद्यालय के डायरेक्टर सुधांशु सरकार , विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष श्री राजू चौधरी , संतोष सिंह , बबुआ सिंह , ब्रजेश तिवारी , कवि एस एन सिंह तथा मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष एस शेखर ने किया।कार्यक्रम में संस्था के महासचिव सुधीर कुमार सिंह सहित पूर्व सैनिक कैप्टन अनिल कुमार महतो, देवशरण कुमार सिंह, सुभाष कुमार, नरसिंह दास , विनय कुमार ओझा, विमल कुमार झा , नवीन महतो, सत्यवान महतो संतोष कुमार शर्मा, मुरारी नायक , जेवियर स्कूल के एनसीसी टीचर विकास कुमार , अरका जैन कालेज की गर्ल्स कैडेट एडमिनिस्ट्रेटर खुशबू कुमारी सहित सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें