बाघ की तलाश को तुलग्राम से हटाकर बालीडीह में लगाया गया ट्रैकिंग कैमरा
चौका के तुलग्राम जंगल के पास बालीडीह में बाघ के पंजे का निशान मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। उन्होंने बालीडीह के जंगल में ट्रैकिंग कैमरा लगाया है। बाघ की मौजूदगी से स्थानीय लोग डर गए हैं और...
चौका के तुलग्राम जंगल के पास बालीडीह में फिर से बाघ के पंजे का निशान मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया। इसके बाद वन विभाग का अमला तुलग्राम जंगल से करीब दो किमी दूर बालीडीह के जंगल में ट्रैकिंग कैमरा को लगा दिया है। शनिवार को खूंटी वनपाल सनातन रवानी, वनरक्षी सुभाष मछुआ, लक्खीचरण सिंह मुंडा एवं लोकल गार्ड को तुलग्राम जंगल में बाघ की जानकारी लेने के दौरान बालीडीह में बाघ के पंजे की पुष्टि हुई। जायदा स्थित प्राचीन शिवमंदिर के पीछे करीब एक किमी दूर बालीडीह के जंगल में पंजे का निशान मिलने के बाद वन विभाग ने ट्रैकिंग कैमरा को बालीडीह के जंगल में लगा दिया है। वन विभाग का कहना है कि बाघ बालीडीह स्थित नाला के आसपास मौजूद है। इधर, वन विभाग ने बालीडीह के आसपास गांव के लोगों को सर्तक रहने तथा रात्रि में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
टुसू मेला के खुशियों में व्यवधान डाल सकता है बाघ :
तुलग्राम एवं बालीडीह के जंगल में मौजूद बाघ एक सप्ताह बाद मकर पर्व पर लगने वाला टुसू मेला में व्यवधान डाल सकता है। धुनाबुरू पंचायत क्षेत्र के लोग टुसू मेला देखने से वंचित हो सकते हैं। टुसू मेला देखने के बाद देर शाम तक लोग जंगल के रास्ते अपने घर पहुंचते हैं। बाघ की मौजूदगी से धुनाबुरू पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं।
खौफ में जी रहे है तुलग्राम गांव के लोग :
तुलग्राम के जंगल में बाघ की मौजूदगी की घटना के बाद से तुलग्राम एवं बालीडीह के लोग सहमे हुए हैं। शाम ढलने के साथ ही गांव के लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे है। गांव में सन्नाटा पसरा है। सुबह में पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही गांव के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं।
पांच दिन से सदमे में है बाघ को देखने वाला सुमित महतो :
चौका के तुलग्राम के जंगल में मवेशी चरा रहे 13 वर्षीय सुमित महतो घटना के पांच दिन बाद भी सदमे से उबर नहीं पाया है। आलम यह है कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। शनिवार को वह मां के पास ही रसोई घर में बैठा रहा। सुमित महतो ने बताया कि घटना के वक्त वह मवेशी के लिए पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान एक बड़ा बाघ आया और झपट्टा मारकर बैल का शिकार कर लिया। बाघ के जाने के बाद वह किसी तरह पेड़ से उतरा और दौड़ते हुए घर में घुस गया। घटना के बारे में अपनी मां को विस्तार से जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।