Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरThree Brothers Stabbed in Gang Violence Over Gambling Den Protest in Chandil

कपाली: जुआ के अड्डे का विरोध करने पर चाकू से मार किया घायल

कपाली ओपी क्षेत्र के ताजनगर स्थित बंधुगोड़ा में जुआ के अड्डे के विरोध करने पर कुछ लोगों ने तीन भाईयों को चाकू से मारकर घायल कर दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 29 Sep 2024 07:39 PM
share Share

चांडिल,संवाददाता। कपाली ओपी क्षेत्र के ताजनगर स्थित बंधुगोड़ा में जुआ अड्डे का विरोध करने पर कुछ लोगों ने तीन भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया। तीनों भाइयों का एमजीएम में इलाज चल रहा है। घटना रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। बंधुगोड़ा निवासी शेख राजा ने आरोप लगाया है कि बस्ती में कपाली ओपी के पुलिस वाहन के निजी चालक छोटन के संरक्षण में बंधुगोड़ा में जुआ का अड्डा चल रहा है। इसका विरोध करने पर बस्ती के ही आजाद एवं अरशद तथा 10-12 अन्य लोगों ने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। निजी चालक छोटन के द्वारा उसके घरवालों को धमकी भी दी जा रही है। शेख राजा ने बताया कि छोटन, आजाद एवं अरशद तथा 10 से 12 लोगों के खिलाफ कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। इस संबंध में ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें