जिले से बाइक चोरी कर बंगाल बेचने जा रहे तीन शातिर चोर गिरफ्तार
सरायकेला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी कर प0 बंगाल में बेचने जा रहे तीन शातिर बाइक चोर को नीमडीह पुलिस ने धर दबोचा
चांडिल, संवाददाता। सरायकेला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी कर प. बंगाल में बेचने जा रहे तीन शातिर बाइक चोर को नीमडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पकड़े गये बाइक चोरों में कांड्रा थाना के रतनपुर का रहनेवाला सुधीर मंडल उर्फ अंडा उर्फ सुबीर उर्फ अजय, आदित्यपुर के बेल्डीह का अमित सरदार उर्फ धमना एवं चौका थाना के कुरली का जय प्रकाश लोहार उर्फ बाबला शामिल हैं।
सोमवार शाम नीमडीह थाना गेट के समक्ष एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर तीनों बदमाश बाइक को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों बदमाशों को धर दबोचा तथा बाइक को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी तंजिल खान ने बताया कि तीनों बदमाशों ने आदित्यपुर, गम्हरिया एवं सरायकेला में बाइक चोरी कर तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर उसे प. बंगाल बेचने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जय प्रकाश लोहार तमाड़ थाना क्षेत्र से बाइक चोरी में जेल जा चुका है, जबकि अमित सरदार कदमा एवं गम्हरिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरी में जेल जा चुका है। थाना प्रभारी तंजिल खान ने बताया कि बाइक चोर के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
ब्लेड से मारकर महिलाओं को जख्मी करने पर भेजा गया जेल:
नीमडीह के आदरडीह में आपसी विवाद में 5 अगस्त को आदरडीह के मनोज कुमार ने खितिस कुमार की पत्नी एवं महिला परिजनों को जान मारने के नीयत से ब्लेड से मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।