ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरपतंजलि योग शिविर में प्रशिक्षण लेने वालों को मिलेगी नौकरी

पतंजलि योग शिविर में प्रशिक्षण लेने वालों को मिलेगी नौकरी

भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार समूह की ओर से पांच दिवसीय आवासीय युवा स्वावलंबन शिविर का आयोजन 23 जून से किया जाएगा। इसमें योग, आयुर्वेद, भारतीय परंपरा एवं संस्कृति, पतंजलि उत्पाद,...

पतंजलि योग शिविर में प्रशिक्षण लेने वालों को मिलेगी नौकरी
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरMon, 18 Jun 2018 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग परिवार समूह की ओर से पांच दिवसीय आवासीय युवा स्वावलंबन शिविर का आयोजन 23 जून से किया जाएगा। इसमें योग, आयुर्वेद, भारतीय परंपरा एवं संस्कृति, पतंजलि उत्पाद, सेल्समैनशिप और डिस्ट्रीब्यूशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 40-50 युवाओं का चयन कर उच्च प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार भेजा जाएगा। अंतिम चयन के बाद 8 हजार से 15 हजार रुपये आरंभिक मासिक मानदेय पर उनकी नियुक्ति की जाएगी। संचालन के लिए पांच सदस्यीय जिला समन्वय समिति बनाई गई है, जिसमें डीएसएम को-ऑर्डिनेटर वरिष्ठ महिला राज्य प्रभारी सुधा झा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि एएसएम रणधीर कुमार, युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं महिला पतंजलि जिला प्रभारी विनीता सिन्हा होंगे। सोनारी कार्यालय में रविवार को प्रेस वाता में जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय दिवस का मुख्य कार्यक्रम बिष्टूपुर गोपाल मैदान में 21 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर पतंजलि बीएसएनएल सिम को जमशेदपुर में लांच किया जाएगा। मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, अर्जुन शर्मा, सतीश सिंह, सुनील सिंह, जवाहरलाल, ललिता शर्मा, मीनू सचदेवा, निरंजन सिंह उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें