चोरी से पूर्व कुएं में गिरा चोर, पुलिस ने बचाई जान
बीती रात आदित्यपुर में एक चोर चोरी की कोशिश के दौरान सूखे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोर को कुएं से निकालकर हिरासत में लिया। यह घटना अंधेरे का फायदा...
बीती रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित विश्वास लॉज के पास चोरी की नीयत से घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में वह सूखे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात कुएं से बचाव बचाव की आवाज सुनाई दे रही थी। इसके बाद जब लोग कुएं में लाइट जलाकर देखा तो एक युवक कुएं के अंदर गिरा हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से चोर को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मानें तो अंधेरा का फायदा उठाकर यह चोर घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में वह कुआं को देख नहीं पाया और कुएं के अंदर गिर गया। इधर पुलिस चोर को हिरासत में लेकर थाना ले आई है, जहां से फर्स्ट एड करवाकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी जमशेदपुर क्षेत्र का रहनेवाला है। यहां किसके घर में चोरी की घटना को अंजाम देना था, इसकी पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूखा कुआं लंबे समय से खुला पड़ा था। जिससे ऐसी घटना की आशंका पहले से थी। लोगों ने इसे जल्द ढकने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।