ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरराशन, पेंशन, पीएम आवास और बिजली के लिए उठी मांग

राशन, पेंशन, पीएम आवास और बिजली के लिए उठी मांग

चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत मे डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया...

राशन, पेंशन, पीएम आवास और बिजली के लिए उठी मांग
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSun, 16 Feb 2020 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत में शनिवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षक की कमी, राशन कार्ड में अनियमितता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की l डीडीसी ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी को तत्काल समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा की सरकार एवं जनता के बीच समन्वय स्थापित करने एवं ग्रामीण सीधे तौर से अपनी समस्याओं एवं सुझावों से प्रशासन को अवगत करा सकें इस मकसद से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किया गया। मौके पर विधायक सविता महतो, एडीसी सुबोध कुमार, आईटीडीए निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, एसडीओ डॉ. विनय कुमार मिश्र, एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका, जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक, आरसीएच पदाधिकारी डॉ. जे माझी, उप प्रमुख्ख प्रबोध उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साहू आदि उपस्थित थे। कार्यस्थल पर विधायक ने जतायी आपत्ति:विधायक सविता महतो ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन स्थल के चयन पर आपत्ति जताईं। उन्होंने कहा की कार्यक्रम स्थल का चयन प्रखंड क्षेत्र के बीच में होना चाहिए था। ताकि हर क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम स्थल जमशेदपुर सीमा से सटे होने के कारण प्रखंड के कई सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण नहीं पहुंच सके।आसनबनी में नहीं पहुंची बिजली: उप प्रमुख प्रबोध उरांव ने कहा की आसनबनी में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। जबकि दो वर्ष पहले बिजली विभाग की ओर से पोल गाड़ा गया था। लेकिन अब तक बिजली का तार नहीं बिछाया गया है। आलम यह है कि आसनबनी के कई टोलों में आज भी अंधेरा छाया हुआ है। जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक ने चांडिल में विगत छह वर्षों से अधूरे पड़े अनुमंडल अस्पताल एवं पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराने की मांग की। उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम चालू नहीं रहने के कारण 60 से 70 किलोमीटर दूर से लोगों को सरायकेला जाना पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें