Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरThe water level of Chandil Dam reached close to 181 meters

चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर के करीब पहुंचा

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर शनिवार की देर शाम 180.90 मीटर पर पहुंच गया। शुक्रवार को देर शाम चांडिल डैम का...

चांडिल डैम का जलस्तर 181 मीटर के करीब पहुंचा
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 3 Aug 2024 06:30 PM
हमें फॉलो करें

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर शनिवार की देर शाम 180.90 मीटर पर पहुंच गया। शुक्रवार को देर शाम चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर पर था। भारी बारिश के कारण 24 घंटे में डैम का जलस्तर में करीब दो मीटर की बढोतरी हो गई है। डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़,मैसढ़ा,दयापुर,झापागोड़ा,कुमारी,दुलमी,कल्याणपुर आदि विस्थापित गांव के दहलीज पर डैम का पानी दस्तक देने लगा है। इधर, विभाग ने चांडिल डैम में मौजूद सभी ऑपरेटरों को रात्रि में भी ड्यूटी में तैनात रहने का आदेश जारी कर दिया है। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि डैम के जलस्तर के बढ़ने एवं बारिश की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार को सुबह आठ बजे चांडिल डैम के पांच से छह फाटक को खोला जायेगा जिससे 3500 क्यूसेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जायेगा। कार्यपालक अभियंता ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि रविवार को डैम का फाटक खोला जायेगा जिससे स्वर्णरेखा नदी के किनारे बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। नदी किनारे रहने वाले लोग एवं मछुआरे नदी के करीब नहीं जायें तथा सावधानी बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें