ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरमंच ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मंच ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान में किया...

मंच ने दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSun, 12 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

गम्हरिया। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख अजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान महिला नेत्री रश्मि साहू, समाजसेवी अमित सिंहदेव, पूर्व सैनिक शरदेंदु शेखर भी मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि खादी बोर्ड के पूर्वोत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम गम्हरिया की एक पहचान बन गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को जानने का मौका मिलता है कि किस तरह हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य क्रांतिकारी युवाओं ने अपना प्राण न्योछावर कर दिया था।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक दुबे के अलावा गणमान्य अतिथियों में समाजसेवी शंभू सिंह, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, भाजपा नेता रमेश हंसदा, विहिप नेता भगवान सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, समाजसेवी एसएन मिश्रा, संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह, जलेश्वर सिंह, विद्या भारती हाई स्कूल के निदेशक हिमांशु सरकार, समाजसेवी संतोष सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कर्नल आरपी सिंह, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, कैप्टन अनिल कुमार महतो, अमरीश मिश्रा, नवीन महतो, शंकर सिंह, सत्यवान महतो, एलएम महंता समेत काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे जिन्हें मंच की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कलाकार भारती कुमारी, प्रिशा झा, श्वेता लाल, संगीता दुबे, श्याम नारायण, आशीष कुमार सिंह, समस्तीपुर के नन्हें गायक लक्की कुमार आदि के द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें