प्रशासन हुआ सख्त, दो बजे के बाद खुलेंगी सिर्फ दवा दुकानें
लॉक डाउन में बुधवार से प्रशासन और सख्त कदम उठाने जा रहा है। दोपहर दो बजे के बाद सिर्फ मेडिकल दुकान हीं खुलेंगे अन्य किसी भी दुकान को खुला रखने की इजाजत नहीं...

लॉकडाउन में बुधवार से प्रशासन और सख्त कदम उठाने जा रहा है। दोपहर दो बजे के बाद सिर्फ मेडिकल दुकानें ही खुलेंगी, अन्य किसी भी दुकान को खुला रखने की इजाजत नहीं होगी। अनिवार्य सेवा की दुकान दोपहर दो बजे के पहले तक ही खुली रहेंगी। एसडीओ डा. विनय मिश्र ने आदेश जारी कर दोपहर दो बजे के बाद सिर्फ मेडिकल दुकानों के खुलने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बीडीओ एवं थाना प्रभारियों को इस आदेश का कठोर से पालन करने का निर्देश दिया है।
डीसी एवं एसपी ने सीमा में लगे बैरियर का लिया जायजा : डीसी ए दोड्डे एवं एसपी कार्तिक एस. ने लॉकडाउन में नीमडीह एवं चांडिल में स्थिति की जानकारी ली तथा पदाधिकारियों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बंगाल से सटी झारखंड सीमा पर लगे बैरियर की जानकारी ली। कहा, बेहद अनिवार्य सेवा को छोड़ किसी को भी सीमा में घुसने न दें। उन्होंने सामुदायिक किचन की भी जानकारी ली।
एसडीपीओ पुलिस कर्मियों पर बरसे : एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने चांडिल मुख्य बाजार, स्टेशन एवं डैम रोड में पहुंचकर लॉकडाउन का पालन करने को लेकर जायजा लिया। लॉकडाउन में सड़क पर आवागमन एवं बरती जा रही शिथिलता को लेकर पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसे। कहा, दोपहर दो बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को सड़क पर नहीं दिखना चाहिये।
पुलिस ने करायी उठक-बैठक : चांडिल मुख्य सड़क पर अनावश्यक रूप से बाइक से आवागमन करने पर चौका बाजार चौक में पुलिस ने दिनाई के एक युवक को फटकार लगायी तथा उसे उठक-बैठक कराया।
