ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरलॉकडाउन में टेंपो चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

लॉकडाउन में टेंपो चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

नहीं मिल रही है सरकारी मदद, जनधन खाता, राशन कार्ड नहीं होने से घर चलाना मुश्किल लॉक डॉउन में टेंपो चालकों रोजी-रोटी पर आफतलॉक डॉउन में टेंपो चालकों रोजी-रोटी पर आफतलॉक डॉउन में टेंपो चालकों रोजी-रोटी...

लॉकडाउन में टेंपो चालकों की रोजी-रोटी पर आफत
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरSat, 25 Apr 2020 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रहनेवाले शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। शुक्रवार को टेंपा चालक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध किया। टेंपो चालकों ने कहा कि इस क्षेत्र में करीब 61 टेंपो चालक रहते हैं, जिनके पास न तो राशन कार्ड है और न ही जनधन अकाउंट है। लॉकडाउन के एक माह तो किसी तरह से अपनी जमा पूंजी को खर्च कर पूरा कर लिये, लेकिन अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। इन टेंपो चालकों को सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जिसको आने वाले दिन कैसे बितायेंगे इसकी चिंता सता रही है। शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के सदस्यों ने मांग की है कि जिस प्रकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने टेंपो चालकों और मजदूरों को पांच हजार की आर्थिक मदद दी है, उसी प्रकार झारखंड सरकार भी मदद करे।

टेंपो चालकों ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मदद की गुहार लगायी है। टेंपो चालकों में बायो, छोटू, शंकर, राहुल, शैलेश सिंह, दयानंद यादव, चंदेश्वर राम, धर्मवीर झा, संजय झा, ओमप्रकाश, विजय श्रीवास्तव, अमित झा, विश्वनाथ महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

ऑटो चालको के घर-घर पहुंचाया पुरेन्द्र : टेंपो चालको की समस्या सुन राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार शाम घर-घर जाकर 50 टेंपो चालकों को कच्चा खाद्दान्न उपलब्ध कराया। पुरेंद्र ने 5 किलो चावल, 2 किलो आटा, 3 किलो आलू 1 पैकेट नमक व साबुन उपलब्ध कराया। इस दौरान अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, मिथिलेश झा शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें