ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरइनस्मार्ट सिस्टम के एक्जिविशन में शामिल हुई टाटा स्पंज की टीम

इनस्मार्ट सिस्टम के एक्जिविशन में शामिल हुई टाटा स्पंज की टीम

फोटो : आर6 (प्रदर्शनी के दौरान मशीनों का अवलोकन करते टाटा स्पंज के अधिकारी) इनस्मार्ट सिस्टम के एक्जीविशन में हुए टाटा स्पंज कीइनस्मार्ट सिस्टम के एक्जीविशन में हुए टाटा स्पंज कीइनस्मार्ट सिस्टम के...

इनस्मार्ट सिस्टम के एक्जिविशन में शामिल हुई टाटा स्पंज की टीम
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 23 Jul 2019 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

एनआईटी में इनस्मार्ट सिस्टम व एनआईटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिनरल प्रोसेसिंग पर आयोजित प्रदर्शनी में टाटा स्पंज आयरण जोड़ा तथा गम्हरिया की टीम पहुंची, जहां इनस्मार्ट सिस्टम की मशीनों का अवलोकन किया। टीम में टाटा स्पंज आयरन जोड़ा के सीईओ पार्था चट्टोपाध्याय, गम्हरिया के भगवती लाल शामिल हुए। इनके अलावा टाटा मोटर्स के जीएम वेंकटेश तथा आरूष मेटलकास्टिंग गम्हरिया की 6 सदस्यीय टीम, यूसीआईएल से डा. पीके ताम्रदार, सुमन वर्मन, शुभंकर साहू प्रदर्शनी में पहुंचे। प्रदर्शनी के दौरान इनस्मार्ट द्वारा बनाये गये सैंपल पालिसिंग मशीन, न्यूमैटिक ट्रॉसपोर्टेशन सिस्टम, कंटेनर लैब, कोल सैंपल कलेक्शन सिस्टम, ऑटोमैटिक सैंपल एनालाइसिस, मिनरल प्रोसेसिंग लैब इक्यूपमेंट आदि को देका और तकनीक की तारीफ की। मेक इन इंडिया के तहत बनाये इन एडवांस मशीनों को देख कहा कि आगामी दिनों में भारत विश्व स्तर पर बनायी जा रही आधुनिक मशीनों व रोबोटिट मशीनों में एक मुकाम पा लेगा। इसके लिए इनस्मार्ट सिस्टम का आगे आना सराहनीय कार्य है। प्रदर्शनी सुबह 9.30 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली। जिसमें दर्जनों स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि भी अपने सैंपल लेकर आये। कार्यशाला के दौरान आगंतुक कंपनियों के प्रतिनिधियों को इनस्मार्ट सिस्टम के जीएम भास्कर ने ब्रीफ किया। इस दौरान एनआईटी के एसोसिएटस प्रोफेसर व मैटलर्जिकल एंड मिनरल इंजीनियरिंग विभाग के चेयरपर्सन प्रो. डा. रंजीत प्रसाद, डा. रीना साहू, कंपनी के सीईओ पीके पाठक, इनस्मार्ट के मैनेजर केबी पात्रो, अशोक डोरा, तिरूपति राव, देवानंद, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें