Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरTeachers wore slippers and did academic work to protest against the director

निदेशक के खिलाफ शिक्षकों ने चप्पल पहन किया शैक्षणिक कार्य

राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के द्वारा प्रदेश भर के शिक्षकों के प्रति अमर्यादित और अपमानजनक बातें बोलने के खिलाफ शिक्षकों ने शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSat, 27 July 2024 07:01 PM
share Share

राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के द्वारा प्रदेश भर के शिक्षकों के प्रति अमर्यादित और अपमानजनक बातें बोलने के खिलाफ शिक्षकों ने शनिवार को अपने-अपने स्कूलों में चप्पल पहनकर शैक्षणिक कार्य किया। इस मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने कहा कि प्रदेश भर के शिक्षकों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एसे पदाधिकारी को सरकार पद मुक्त करें। जिलाअध्यक्ष मानिक प्रसाद सिंह एवं महासचिव सुदामा माझी ने कहा है कि समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा कि शिक्षक चुनाव एवं जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देते हैं। कोरोना कल में शिक्षकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्य को निभाया। ऐसी स्थिति में राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा चप्पल पहनकर स्कूल आने वाले शिक्षकों चप्पल से पीटने जैसी अमर्यादित एवं अपमानजनक बयान से शिक्षकों सामाजिक प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान को ठेस पहुंचा है। इसको लेकर जिले के सभी शिक्षको में आक्रोश है। उन्होंने ऐसे निम्न कोटि के आचरण वाले पदाधिकारी को शिक्षा विभाग से पदमुक्त कर मानसिक आरोग्यशाला भेजने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें