ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरअयोग्य राशन कार्ड की जांच करेंगे शिक्षक, एमओ ने सौंपी सूची

अयोग्य राशन कार्ड की जांच करेंगे शिक्षक, एमओ ने सौंपी सूची

अयोग्य लोगों द्वारा राशनकार्ड का लाभ उठाने के मामले की कल से जांच शुरू होगी। विद्यालय के शिक्षकों को जांच का दायित्व दिया गया...

अयोग्य राशन कार्ड की जांच करेंगे शिक्षक, एमओ ने सौंपी सूची
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 26 May 2020 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

अयोग्य लोगों द्वारा राशनकार्ड का लाभ उठाने के मामले की कल से जांच शुरू होगी। विद्यालय के शिक्षकों को जांच का दायित्व दिया गया है। इसमें जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सहयोग का निर्देश दिया गया है। एमओ मनोज झा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में सम्पन्न बैठक में शिक्षकों को अयोग्य लाभुकों की सूची प्रदान की गयी। बैठक में प्रखंड एवं नगर निगम क्षेत्र में वैसे राशन कार्ड जिस पर बीते छह माह से खाद्यान्न का उठाव नहीं हुआ है, उसकी भी जांच करने के को कहा गया है। एमओ ने बताया कि आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र में करीब साढ़े आठ हजार से अधिक वैसे पीएच एवं अंत्योदय राशन कार्ड है, जो संदेह के घेरे में हैं। जिला कार्यालय से उपलब्ध सूची के अनुसार उक्त राशन कार्ड पर बीते छह माह से खाद्यान्न उठाव नहीं किया गया है। झा ने सभी शिक्षकों को सूची सौंपते हुए संबंधित राशन डीलर के सहयोग से अबिलंब जांच कर कार्यालय को सूचित करने को कहा है। झा ने बताया कि वर्तमान में आदित्यपुर व गम्हरिया क्षेत्र के करीब 10 हजार से अधिक राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें