सूरज हत्याकांड के आरोपी जितेंद्र पासवान गिरफ्तार
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुए सूरज हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र पासवान को आदित्यपुर पुलिस ने धर दबोचा। घटना के बाद से ही वह...

आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुए सूरज हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र पासवान को आदित्यपुर पुलिस ने धर दबोचा। घटना के बाद से ही वह पुलिस को चकमा दे रहा था। कई बार पुलिस के हाथ आते- आते रह गया था। सोमवार को गुप्त सूचना पर सादे लिबास में थाना प्रभारी ने पीएचडी कॉलोनी से ही उसे धर दबोचा। जितेंद्र छठ पर्व मनाने यहां पहुंचा था। बता दें कि बीते 13 अगस्त की संध्या पीएचडी रोड में सूरज सिंह मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में टिंकू दास, उसकी पत्नी गुड़िया दास उसके दोनों पुत्र शाहिल दास और गोलू दास सहित कुल 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। इनमें से पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि साहिल दास ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं मुख्य आरोपी टिंकू दास, गोलू दास और सौरभ दास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। बता दें कि सूरज अपनी बूढ़ी मां का इकलौता वारिस था. उसकी मां घरों में बर्तन मांज कर अपना गुजारा करती है।
