अभिषेक मंडल की हत्या के विरोध में सुड़ी समाज ने किया प्रदर्शन
बीते 25 जुलाई को देवघर जाने के क्रम में धनबाद जिले के टुंडी विस अंतर्गत बेहड़ा निवासी विकास मण्डल के पुत्र अभिषेक मंडल की अपराधकर्मियों द्वारा की गई...
बीते 25 जुलाई को देवघर जाने के क्रम में धनबाद जिले के टुंडी विस अंतर्गत बेहड़ा निवासी विकास मण्डल के पुत्र अभिषेक मंडल की अपराधकर्मियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में सुड़ी समाज के लोगों ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर मृतक की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान अपराधकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। प्रदर्शनकारी लोगों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय सुड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने बताया कि धार्मिक स्थान जा रहे लोगो की हत्या अपराधी द्वारा कर दी जा रही है, और अभी तक अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने बांका जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार से अपराधकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विदित है कि बेहड़ा गांव निवासी अभिषेक मंडल सुल्तानगंज से जल लेकर विगत 25 जुलाई को बाबा नगरी देवघर जा रहा था। इसी क्रम में बांका जिले के कटोरिया में शौच कर रहे अभिषेक मंडल पर अपराधकर्मियों द्वारा चाकू से वार कर दिया गया। उसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय सुड़ी समाज के प्रदेश महामंत्री अमीन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष बिष्णु मंडल, प्रदेश महिला महामंत्री रीता मंडल, समाजसेवी सबूज चौधरी, राखाल मंडल, दिलीप मंडल, कार्तिक मंडल, बृहस्पति मंडल, तपन मंडल, नकुल मंडल, अजय मंडल, सुदीप मंडल, सुजीत मंडल, चंदन मंडल, ईश्वर मंडल समेत समाज के कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।