ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरजेआईटीएम स्किल्स प्रशिक्षण संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग

जेआईटीएम स्किल्स प्रशिक्षण संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग

जेआईटीएम स्किल्स प्रशिक्षण संस्थान मे क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं खूब झूमे। संस्थान के राज्य परियोजना प्रबंधक अमित कुमार पांडेय ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ...

जेआईटीएम स्किल्स प्रशिक्षण संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 26 Dec 2017 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

जेआईटीएम स्किल्स प्रशिक्षण संस्थान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं खूब झूमे। संस्थान के राज्य परियोजना प्रबंधक अमित कुमार पांडेय ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांता क्लॉज की कलाकृति की प्रदर्शनी लगाई। छात्र-छात्राओं की ओर से संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि राज्य में 12 जनवरी को 25 हजार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। संस्थान से करीब छह हजार प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में आदिवासी छात्र-छात्राओं समेत महिलाओं के प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया है। मौके पर प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर राजेश कुमार, ट्रेनर निलोफर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें