चोरी के बढ़ रहे मामलों से उद्यमी परेशान, एसपी से मिलकर करेंगे सुरक्षा की मांग
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चोरी से उद्यमी परेशान हैं, लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल एसपी मुकेश लुणायत से मिलेगा। संगठनात्मक मजबूती के साथ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। स्ट्रीट...
आदित्यपुर। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से उद्यमी परेशान हैं। इसे लेकर लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल जल्द एसपी मुकेश लुणायत से मिलेगा। लघु उद्योग भारती की एसिया भवन में हुई बैठक में संगठनात्मक मजबूती के साथ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। इसमें खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग से संपर्क किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी की अगली बैठक बासुकीनाथ धाम में होगी। इस दौरान सपन कुमार मजुमदार, बीएन हाजरा, विनोद शर्मा, विकास चंद्रा, पिंकेश महेश्वरी, सतन कुमार पांडेय, आनंद धाबु, उदय सिंह, निलेश सेठ, मनोज सहाय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।