Hindi Newsझारखंड न्यूज़आदित्यपुरRising Water Levels in Chandil Dam Two More Gates Opened 418 Cumecs Released
चांडिल डैम का जलस्तर फिर बढ़ा, दो और फाटक खोले गए
चांडिल डैम का जलस्तर रविवार को फिर से बढ़़ने लगा जिसके बाद डैम के और दो फाटक को खोल दिया गया। रविवार को डैम का जलस्तर
Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 11 Aug 2024 08:27 PM
चांडिल,संवाददाता। चांडिल डैम का जलस्तर रविवार को फिर से बढ़़ने लगा, जिसके बाद डैम के और दो फाटक को खोल दिया गया। रविवार को डैम का जलस्तर 181.58 मीटर पर पहुंच गया। इसके बाद पहले से खुले तीन फाटक को बढ़ाकर पांच फाटक को खोल दिया गया और 418 क्यूमेक्स पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार एवं शनिवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181.35 मीटर पर स्थिर था। पिछले 24 घंटे में डैम के जलस्तर में 23 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।