क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूलों में पढ़ाई की गुणवता में सुधार लाने का दिया निर्देश
कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक निर्मला बरेलिया ने चांडिल प्लस टू हाईस्कूल में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीईईओ, हाईस्कूलों के
चांडिल,संवाददाता। कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक निर्मला बरेलिया ने चांडिल प्लस टू हाईस्कूल में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीईईओ, हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक, सीआरपी एवं बीआरपी के साथ बैठक की। उन्होंने विकास कोष एवं छात्र कोष की अद्यतन स्थिति, प्रोजेक्ट रेल, इम्पैक्ट, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, सभी कोटि के शिक्षिकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी की पदस्थापना एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में नामांकन की स्थिति को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को बच्चों की पढ़ाई की गुणवता में सुधार लाने, बेंच डेस्क की कमी नहीं होने, बच्चों की उपस्थिति की कमी की शिकायत नहीं मिलने की हिदायत दी। उन्होंने कुकड़ू प्रखंड के प्रभारी बीईईओ रविशंकर महतो को लेटेमदा पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय नूतनडीह में प्रधानाध्यापक भीम महतो के द्वारा मिड डे मील में अनियमितता बरतने एवं उपस्थिति पंजी में छात्रों की हाजिरी बढ़ाने के आरोप की जांच करने का जिम्मा सौंपा। इस मौके पर चांडिल बीईईओ दिनेश दंडपात आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।