ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुररतन लोहर की पत्नी ने आदित्यपुर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

रतन लोहर की पत्नी ने आदित्यपुर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

अपराधी रतन लोहार की पत्नी बेहुला देवी ने गुरुवार को आदित्यपुर थाने में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई। बेहुला देवी को पुलिस ने रतन लोहार हत्याकांड में बयान लेने के लिए गुरुवार...

रतन लोहर की पत्नी ने आदित्यपुर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 16 Mar 2018 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अपराधी रतन लोहार की पत्नी बेहुला देवी ने गुरुवार को आदित्यपुर थाने में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई। बेहुला देवी को पुलिस ने रतन लोहार हत्याकांड में बयान लेने के लिए गुरुवार को थाने बुलाया था। उसने पुलिस को दिये बयान में कहा कि बस्ती के भूता लोहार, लूल्हा ठाकुर, टेंपो लोहार ने राममड़ैया स्थित उसके घर पहुंचकर धमकी दी है। इन सभी ने कहा कि राममड़ैया छोड़कर भाग जाओ नहीं तो तुम्हारी और तुम्हारे पुत्रों को भी मार डालेंगे। पुलिस ने बेहुला देवी का यह बयान कलमबंद किया। रतन लोहार की पत्नी ने कहा कि उसके पति द्वारा बनाये गये एक मकान को इन्हीं लोगों ने किराये पर दे रखा है और वहां से भाड़ा वसूलते हैं। उस मकान को जब खाली कराने के लिए बोला जाता है, तो धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावे बस्ती में पुन: अवैध कारोबार जिसमें कोयला और लोहे के स्क्रैप टाल आदि संचालित करना शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि की बीते तीन मार्च को होली मनाने गए रतन को बस्ती के लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला था। इसके बाद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को मामले के आरोपी छुटु मुंडा, भुकलु लोहार, काली लोहार, विवेक मिश्रा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें