ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरमेडिकल बोर्ड का गठन कर छात्र का हुआ पोस्टमार्टम

मेडिकल बोर्ड का गठन कर छात्र का हुआ पोस्टमार्टम

आदित्यपुर पानी टंकी से बरामद एनआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राजा कुमार का पोस्टमार्टम रविवार को सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल बोर्ड...

मेडिकल बोर्ड का गठन कर छात्र का हुआ पोस्टमार्टम
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरMon, 22 Feb 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर। संवाददाता

आदित्यपुर पानी टंकी से बरामद एनआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र राजा कुमार का पोस्टमार्टम रविवार को सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया। तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा वीडियोग्राफी के बीच मेडिकल कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

बता दें कि छात्र के पिता रौशन शाह ने पुत्र की मौत को साजिश करार देते हुए हत्या की शिकायत की है। रविवार को गोलमुरी पुलिस द्वारा सरायकेला पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराया गया।

टंकी की सफाई का काम जारी, पानी की किल्लत से जूझे लोग :

आदित्यपुर पानी टंकी में शव मिलने के बाद रविवार को युद्ध स्तर पर टंकी की सफाई का काम जारी रहा। शुक्रवार से ही जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने के कारण जल संकट से लोग जूझ रहे हैं। दिनभर लोग पानी के लिए इधर-उधर बाल्टी डेकची लेकर भागते रहे। पेयजलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें