घर में घूसकर बुजुर्ग पर हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदित्यपुर। आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी कॉलोनी के मकान संख्या एलआईजी 64 निवासी रंनेदु बनर्जी नामक व्यक्ति पर उनके घर में घूसकर हमला करने के दो...
आदित्यपुर। आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी कॉलोनी के मकान संख्या एलआईजी 64 निवासी रंनेदु बनर्जी नामक व्यक्ति पर उनके घर में घूसकर हमला करने के दो आरोपियों को आरआइटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मांझी टोला का रहनेवाला नीलकमल विश्वकर्मा उर्फ कमल प्रसाद तथा सालडीह बस्ती एलआईसी कॉलोनी का रहनेवाला संतोष दास उर्फ बोबई शामिल है। गिरफ्तारी को लेकर आरआइटी थाना परिसर में मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मो. तंजील खान ने बताया कि पीड़ित के पुत्र ने आरोपियों से पैसे लिया था। जिसके बाद से पीड़ित के पुत्र आदित्यपुर से कहीं बाहर गया हुआ है। इसी को लेकर 27 अक्टुबर को दोनो आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और पुत्र को दिए गये पैसे की मांग करने लगे। इसी बीच दोनो में विवाद बढ़ा और फिर नीलकमल विश्वकर्मा उर्फ कमल प्रसाद ने तार काटने में प्रयुक्त आनेवाली ब्लेड से बनी चाकू से बुजुर्ग के गर्दन पर हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग रनेंदु बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू किया। इसी क्रम में आरोपियों को 31 अक्टुबर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त किये गये चाकू भी बरामद कर लिया गया है। वहीं दोनो आरोपियों को सरायकेला जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी तंजील खान के अलावे सअनि रणधीर कुमार सिंह, किंडो मुंडा, योगेन्द्र प्रमाणिक, उमाशंकर सिंह, कादिर खान आदि शामिल थे।
